बिहार : शेखपुरा पुलिस ने पांच साइबर ठगों को किया गिरफ्तार ,ठगों के पास से नकदी ,कार एवं अन्य सामग्री जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /शेखपुरा

शेखपुरा पुलिस को साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है । मालूम हो कि पुलिस ने साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आम लोगो को मोबाइल फोन कर लोन दिलाने एवं लॉटरी के नाम महंगी गाडियाँ, रुपया आदि का लालच देकर बैंक कर्मी बन खाता एटीएम का विवरणी प्राप्त कर , लोगो से तरह-तरह की बात कर रुपयों की ठगी करने बाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है ।






एसपी ने बताया कि यह गिरफ्तारी शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहब्बत पुर गांव से की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग अमित कुमार धीरज कुमार उर्फ बॉडी प्रदुम कुमार उर्फ डाकू पिंटू कुमार उर्फ कार्यानंद मनीष कुमार उर्फ बदन सिंह को ठगी का कार्य करते हुए पकड़ा गया है ।तथा उन लोगों के पास से पांच मोबाइल विभिन्न राज्यों के लोगों के नाम मोबाइल नंबर अंकित कागजात उससे संबंधित रजिस्टर जिसमें विभिन्न बैंक का खाता नंबर आदि अंकित बरामद पाया गया गिरफ्तारी के पश्चात उनके निशानदेही पर इस साइबर ठगी गिरोह के मुख्य सरगना धीरज कुमार बॉडी के आंगन से एक आई20 कार तथा उस कार के डेस बोर्ड से नगद ₹102000 विभिन्न बैंक का पासबुक चेक बुक डेबिट कार्ड बिना नाम एवं खाता नंबर का पासबुक बैंक में खाता खोलने से संबंधित फार्म भरा हुआ जिसमें उसके बचपन का फोटो लगा हुआ बरामद हुआ है ।






साथ ही एक मोटरसाइकिल की भी बरामद की गई है एसपी ने 2 दिन पूर्व मीडिया से बात करते हुए शेखोपुरसराय थाना में निरीक्षण के दौरान कहा था कि साइबर ठग या तो आत्मसमर्पण कर दे या पलायन हो जाए । इस कार्रवाई के बाद ठगो में हड़कंप मचा हुआ है वहीं स्थानीय लोगों ने एसपी को बधाई दी है ।






[the_ad id="71031"]

बिहार : शेखपुरा पुलिस ने पांच साइबर ठगों को किया गिरफ्तार ,ठगों के पास से नकदी ,कार एवं अन्य सामग्री जप्त

error: Content is protected !!