बिहार /रोहतास
रोहतास जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र के रूपीबांध गांव के पास एक युवक को चाकू मारकर उससे एक लाख नगद लूट लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसथुआ थाना क्षेत्र के खोडरी गांव के रहने वाले सुनील राम जमीन खरीद बिक्री का कुछ पैसा लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
अपराधियों ने सुनील से 1 लाख 10 हज़ार लूट लिया और फरार हो गए। बाद में स्थानीय लोगों ने सुनील को इलाज के लिए कोचस के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। आक्रोशित लोग कोचस में NH-30 पर उतर गए हैं।वहीं एस आई जितेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Post Views: 209