झारखंड/लातेहार
चंदवा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर छात्रा के द्वारा आत्महत्या किए जाने का दूसरा मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के चेतर पंचायत अंतर्गत रूद गांव में एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार बच्ची रात्रि छात्रा खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गई, सुबह जब छात्रा को उठाने के लिए परिजन आवाज लगाए तो कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद परिजन कमरे में गए तो छात्रा फंदे से झूलती हुई मिली।
जब तक परिजन उसे फंदे से नीचे उतारते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पन्नाटांड में आठवीं की छात्रा थी। छात्रा के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
Post Views: 204