देश/डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने अल्प ज्ञान की वजह से बुरे फंसे है । राहुल गांधी आज पुडुचेरी दौरे पर है जहा उन्होने मछुआरों से बातचीत में कहा कि आप को में समुद्र का किसान मानता हूं ।उन्होने सवाल किया कि क्या जिस तरह से दिल्ली में किसानों के लिए मंत्रालय है उसी तर्ज पर आप के लिए मंत्रालय नहीं होना चाहिए था ।मालूम हो कि देश में पहले से ही मत्स्य मंत्रालय मौजूद है ।लेकिन शायद राहुल गांधी को इसकी जानकारी नहीं थी ।
राहुल गांधी का यह बयान जैसे ही सामने आया उसके बाद मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को जम कर निशाने पर लिया है । श्री गिरिराज सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जी!मेरा आपसे अनुरोध है कि आप नए मत्स्यपालन मंत्रालय में आएँ या मुझे जहाँ बुलाएँ,मैं आ जाता हूँ। मैं आपको नए फ़िशरी मंत्रालय के द्वारा पूरे देश तथा पुदुच्चेरी में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताता हूँ।

श्री सिंह ने कहा राहुल गांधी कांग्रेस के बड़े नेता है और उन्हें यह तक पता नहीं है कि देश में मत्स्य मंत्रालय मौजूद है । श्री सिंह ने कहा राहुल के नाना कि के समय से 2014 तक सिर्फ 10 मिलियन टन मछली का उत्पादन हुआ और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी के कार्यकाल में उत्पादन 15 मिलियन टन पहुंच चुका है ।यही नहीं श्री सिंह ने इटालियन भाषा में भी ट्वीट किया और कहा कि इटली में मत्स्य मंत्रालय नहीं है । श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी इटली से बाहर निकल ही नहीं पाते जिसकी वजह से उनकी यह स्थिति है ,वो इटली से ही भारत को देखते है ।

श्री सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब राहुल गांधी को हर मंत्रालय और हर विभाग दिखाना पड़ेगा ताकि वो जो देश में जो भ्रम फैला रहे है वो बंद करे ।साथ हीं उन्होने तंज कसते हुए कहा कि इतने अच्छे ज्ञान से भगवान ना करे कोई प्रधानमंत्री हो । श्री सिंह ने कहा जिसे देश की दशा और दिशा का ज्ञान ना हो ,गरीबी सीखने के लिए कलावती के घर जाता हो , सिंधु बॉर्डर को संभू बॉर्डर बोलता हो उसके आगे में कुछ नहीं कहूंगा ।बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी राहुल गांधी के इस अल्प ज्ञान पर निशाना साधा है ।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने तो राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा कि राहुल जी ये है मंत्रालय और ये है मंत्री और ये फिर एक बार झूठ कि राजनीति के चक्कर में पार्टी की किरकिरी हो रही है ।