किशनगंज : आग लगने से मां बेटे सहित तीन झुलसे ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत अलीहुसैन चौक पर बकरी के बच्चे को सेंक देने के क्रम में महिला सहित दो बच्चे आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए ।घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने घायलों को बहादुरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया।प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है ।







प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्थानीय अली हसन चौक की सालेहा खातुन पति स्व. नसीम की बकरी ने बच्चा दिया ।जिसे ठंढ के कारण से सालेहा आग से उसे सेंक रही थी ।उसी समय आग उसके कपड़ों में लग गई और देखते ही देखते पूरे शरीर को आग ने लपेटे में ले लिया ।

जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने इनके बेटे साबिर आलम और आविद के कपड़ों में भी आग लग चुकी थी ।आग बुझाने के क्रम में सालेहा और साबिर बुरी तरह झुलस गया था।वहीं आविद के कपड़ों में लगी आग से वह भी आंशिक रुप से झुलस गया।






चिकित्सकों के मुताबिक सालेहा और साबिर की गंभीर अवस्था को देखकर हीं उन्हें रेफर किया गया है ।जबकि आबिद को भी सदर अस्पताल भेजा गया है ।मौका ए वारदात पर बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्वुलेंश नहीं रहने से परिजन काफी आक्रोशित हो गये ।जिन्हें तुरन्त बहादुरगंज पुलिस के हस्तक्षेप से शांत कराया गया एवम प्राइवेट वाहन के जरिये बेहतर इलाज हेतु किशनगंज ले जाया गया।






किशनगंज : आग लगने से मां बेटे सहित तीन झुलसे ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

error: Content is protected !!