देश:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत मेट्रो रेल परियोजना का किया शुभारंभ , पीएम ने कहा 450 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क हो चुका है शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।






इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा देश के 2 बड़े व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो कनेक्टिविटी को और मजबूत करने का काम करेगी। आज 17,000 करोड़ से ज़्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है, ये दिखाता है कि कोरोना काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं ।

पीएम ने कहा 2014 से पहले के 10-12 वर्ष में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी। वहीं बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज़्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है ।






उन्होंने कहा आज सूरत आबादी के लिहाज से एक तरफ देश का आठवां बड़ा शहर है, लेकिन दुनिया का चौथा सबसे तेज़ी से विकसित होता शहर भी है। दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं। आज सूरत देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर है ।

पीएम ने कहा हममें से अधिकांश ने वो दौर देखा है जब गुजरात के गांवों तक ट्रेन और टैंकरो से पानी पहुंचाना पड़ता था। अब गुजरात के हर गांव तक पानी पहुंच चुका है। इतना ही नहीं अब क़रीब 80% घरों में नल से जल पहुंच रहा है ।






देश:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत मेट्रो रेल परियोजना का किया शुभारंभ , पीएम ने कहा 450 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क हो चुका है शुरू

error: Content is protected !!