किशनगंज :एसएसबी 12वी बटालियन के जवानों ने तस्करी के डीजल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन डी कंपनी माफियाटोला बीओपी के जवानों ने रविवार करीब ढाई बजे एक बाइक सवार तस्करी के आरोपी के पास से 150 नेपाली डीजल को जब्त किया है।







जब्ती की जानकारी देते हुए कंपनी कंमाडर असिस्टेंट कमांडेंट सुमन गोराई ने बताया कि बॉडर पीलर संख्या 153 के समीप माफियटोला ओर पेकटोला बीओपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 150 लीटर डीजल के साथ एक आरोपी को पकड़ा। तस्कर नेपाल से डीजल लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था।

करीब 100 मीटर भारतीय क्षेत्र हरिहरपुर के पास 39 वर्षीय मनोज सिंह हरिहरपुर भोरा थाना टेढ़ागाछ निवासी पकड़ा गया। एवं उसके पास हीरो होंडा स्पेंडर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 39B 6023 से 150 डीजल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त डीजल ओर बाइक को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।






किशनगंज :एसएसबी 12वी बटालियन के जवानों ने तस्करी के डीजल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!