किशनगंज :पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में भारी मात्रा में शराब और गांजा किया गया जप्त 6 लोग गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार शराब माफिया के खिलाफ की जा रही है करवाई

किशनगंज पुलिस द्वारा शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहे है । जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है । बता दे की शराब तस्करी रोकने के लिए एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है ।शुक्रवार को एसपी कुमार आशीष ने बताया कि कोचाधामन थानान्तर्गत मद्यनिषेध चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 1737 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है ।गुरुवार को विशेष समकालीन छापामारी अभियान चलाई गई जिसमें उक्त सफलता मिली है ।

जिला पुलिस बल के द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस को भारी सफलता मिली है ।एसपी कुमार आशीष द्वारा बताया गया कि कोचाधामन थानान्तर्गत सघन वाहन चेकिंग के दौरान चरघरिया चेक पोस्ट पर बंगाल की ओर से आ रहे एक छः चक्का , मिनी ट्रक जिसका नंबर HR 38Z 3438 को उनकी मौजूदगी में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के द्वारा रोक कर तलाशी लिया गया। जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई।जिसके बाद वाहन को जप्त किया गया।उक्त जप्त वाहन से इम्पीरियल ब्लू का 130 कार्टून प्रत्येक कार्टून 24 बोतल जिसमें 375 ML का कुल 3120 बोतल एवं मैकडोवेल्स का 63 कार्टून प्रत्येक 24 बोतल जिसमें 375 ML का कुल 1512 बोतल कुल-1737 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

वहीं इस धंधे में शामिल चालक अनुज कुमार, पे0-मुनुलाल, सा0 व पंचायत-तिस्ती, थाना-रसूलाबाद, जिला-कानपुर, राज्य-उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में थाना कांड-312/20, दिनांक-24.12.2020, धारा-30(a)/35/36/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अंतर्गत दर्ज किया गया। जबकि सदर थाना क्षेत्र के फरिंगोला चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन संख्या-WB76A 5113 की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में 61.700 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में किशनगंज थाना कांड संख्या-520/20, दिनांक-24.12.2020, धारा-420/414/120 बी0 भा0द0वि0 एवं 20(03)/22(3)/23(3)/27 NDPS के अंतर्गत प्राथमिक अभियुक्त 1. मो0 इब्राहिम मियां, पे0-अमिमुल मियां, सा0-जाराममारी, थाना-छितुलगुड़ी, जिला-कूच बिहार(पश्चिम बंगाल) 2. मो0 आफाक, पे0-मो0 इजाबुल, सा0-रंगपुरा मिमली, थाना-मीरगंज, जिला-पूर्णियां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी श्री कुमार आशीष द्वारा बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के नजदीक एक युवक द्वारा शराब के नशे में हंगामा करने कि सूचना पर भी पुलिस द्वारा त्वरित करवाई की गई और युवक राजेश झा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।गिरफ्तार युवक के खिलाफ किशनगंज थाना कांड संख्या-521/20, दिनांक-24.12.2020, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिक अभियुक्त राजेश झा, पे0-रामाकांत झा, सा0-बभनगामा, थाना-बीरपुर को जेल भेज दिया गया है ।

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि किशनगंज थाना कांड संख्या-522/20, दिनांक-24.12.2020 धारा-341/323/379/498(a)/307/34 भा0द0वि0 के प्राथमिक अभियुक्त सलेहिन्द, पे0-संगिरुद्दीन, सा0-शिमलाबाड़ी, पासवान टोला, भेड़ियाडांगी, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।जबकि दिघलबैंक थाना कांड संख्या-118/20, दिनांक-24.12.2020, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिक अभियुक्त जीत नारायण कामती, पे0-स्व0 जय नारायण कामती, सा0-तुलसिया, थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस के द्वारा शराब तस्करों और शराब पीने वालों के खिलाफ की जा रही लगातार करवाई से तस्करों में जहां हड़कंप मचा हुआ है ,वही शहर का बुद्धिजीवी वर्ग इस कार्रवाई से खुश है ।

किशनगंज :पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में भारी मात्रा में शराब और गांजा किया गया जप्त 6 लोग गिरफ्तार