सिलीगुड़ी /संवादाता
सिलीगुड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के उत्तर कन्या अभियान रैली के दौरान पुलिस ने एक सौ से ज्यादा राउंड आंसू गैस केे गोले दागे । पुलिस लाठी चार्ज में बीजेपी के एक 50 वर्षीय कार्यकर्ता की मौत हो गई है।जबकि 50 से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं जिसे महाराजा अग्रसेन अस्पताल नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज तथा सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक रैली जब उत्तर कन्या की ओर बढ़ी तो तीनबत्ती मोड़ और फुलवाड़ी के निकट पुलिस और समर्थकों के बीच नोक झोंक शुरू हो गया ।जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया ।मृतक बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान उगेंद्र राय के रूप में हुई है ।पुलिस द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर की गई कार्रवाई के बाद बीजेपी समर्थकों का आक्रोश बढ़ चुका है ।बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर कहा की बंगाल में खुले आम लोकतंत्र की हत्या हो रही है और अभी भी शांत बैठे तो इसका खामियाजा सभी को उठाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि पहले सरकार गुंडा माफियाओं से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या करवाती रही है चुनाव सामने आते देख अब वह पुलिस का इस्तेमाल करने लगी है।