बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में एआईएमआईएम पार्टी के बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी एवम एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार के दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर के सामने एक दिवसीय धरणा प्रदर्शन किया।
स्थानीय विधायक अंजार नईमी की अगुआई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध में जमकर नारेबाजी की एवम इस काले कानून को वापस लेने की बात कही।
इस दौरान एआईएमआईएम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष तौसीफ आलम ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति सौतेला व्यवहार अपना रही है।जिस कारण पंजाब और हरियाणा के हजारों किसानों की मांगों को सरकार अनदेखी कर कॉरपोरेट जगत के हित में काम किया जा रहा है।

वहीं एआईएमआईएम के युवा प्रखंड अध्यक्ष मो जुम्मन ने कहा कि केंद्र सरकार शुरू से ही दबे कुचले लोगों के साथ किसानों का अहित कर रही है।किसान कर्ज लेकर खेतीबाड़ी कर अपना जीवनयापन किया करते हैं परन्तु आज के वक़्त में उन्हें अपना अनाज कम कीमत पर बिचौलियों को बेचना पड़ता है।वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस काले कानून को वापस ले।
मौके पर मुख्य रूप से एआईएमआईएम पार्टी के स्थानीय विधायक अंजार नईमी,युवा जिलाध्यक्ष मासूम रेजा,कार्यकर्ता जुबेर आलम,मो नजमुल,जलान अहमद,रियाज राही,हाफिज सद्दाम,रमीज रेजा,सरवर आलम,उबेद हाशमी सहित सैकड़ों की तादाद में स्थानीय किसान मौजूद रहे।