कटिहार :कैबिनेट मंत्री विनोद सिंह का शव पहुंचा पैतृक गांव ,समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद सिंह का शव उनके पैतृक गांव बड़ी बथनाहा स्थित उनके आवास पर पहुचा जहा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ साथ हर आम और खास ने उन्हें श्रधंजलि दी गौरतलब है कि विनोद सिंह बीते महीनों से ब्रेन हेमरेज की वजह से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाजरत थे ।

सोमवार को उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली ,विनोद सिंह कटिहार ज़िला के प्राणपुर विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके है और नीतीश सरकार में पिछड़ा और अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री थे ।

इस बार उनकी खराब तबियत की वजह से उनकी पत्नी निशा सिंह को प्राणपुर विधानसभा से बीजेपी ने टिकट दिया विनोद सिंह के निधन से राजनीतिक गलियारों में शौक की लहर है । आज उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कटिहार के मनिहारी गंगा तट पर किया जाएगा ।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी उनके अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे वही उनके निधन पर प्राणपुर की जनता में शौक की लहर है हर पार्टी के राजनीतिक दिग्गज उन्हें श्रधंजलि देने उनके पैतृक आवास पहुच रहे है विनोद सिंह को एक जुझारू और एक कुशल व्यक्ता के रूप में जाने जाते थे ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपना राजनीतिक सफर की शुरुवात करने वाले विनोद सिंह बीजेपी के जाने माने कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे उनके निधन से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है हर और क्रंदन और रोने की आवाज ने माहौल को गमगीन कर दिया ,लोगो की भावनाए और रोने की आवाज ने पूरे माहौल को शौकाकुल कर दिया है। कटिहार के विधायक श्री तार किशोर प्रसाद भी आवास पर पहुंचे और उन्होने भी श्री सिंह के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है

कटिहार :कैबिनेट मंत्री विनोद सिंह का शव पहुंचा पैतृक गांव ,समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!