कटिहार :बीएसएफ जवानों की पिटाई से दर्जनों लोग जख्मी ,लोगो में आक्रोश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विधायक पूनम पासवान ने करवाई की मांग की

कटिहार /रितेश रंजन

जिले के फलका प्रखंड के महेशपुर चौक पर उस उक्त अचानक अफरा तफरी मच गई जब अचानक पुलिस और बीएसएफ जवानों की गाड़ी बाजार व चौक चौराहों पर रूकी।जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने बर्बरता पूरक राहगीरों पर लाठी चलना शुरू कर दिया।

बीएसएफ जवान के लाठी चार्ज में करीब डेढ़ दर्जन लोग चोटिल व जख्मी हो गए हैं। कई लोगों का स्मार्ट फ़ोन भी टूट गया। बताया जाता है मौके पर मौजद थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने पिटाई करने से मना भी किया । लेकिन बीएसएफ जवानों ने एक न सुनी।

बर्बरता पूर्वक लोगों की पिटाई करते रहे। फलका बाजार पार्ट दुकान दार पप्पू कुमार दुकान से घर जा रहा था कि बीएसएफ जवान घेर लिया हेल्मेट की बात कह कर जमकर धुनाई कर दिया। जिसमें उसका मोबाइल फोन छतिग्रस्त हो गया और उन्हें भी गंभीर चोट आई है। इसके अलावा साइकिल दुकानदार गंगा कुमार सब्जी लेकर घर जा रहा था कि पुरानी थाना समीप घेर कर धुनाई कर दी। उनका भी मोबाइल टूट गया और वे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

फलका मुख्य चौराहे पर आइसक्रीम बिक्रेता का भी बेवजह पिट पिट कर जख्मी कर दिया है। जीवन सोनकर व उनका स्टाफ और मुर्गी फॉर्म शाहबाज भी जख्मी हुए है। इस घटना से स्थानीय दुकानदार और आमलोग काफी आक्रोश में है। मामले में विधायक पूनम पासवान को सूचना मिलने पर घटना की निंदा की और मामले में तुरंत एसपी से बात कर घटना की जानकारी दी। साथ ही विधायक फलका पहुंच कर जख्मियों से मिली और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

दुकानदारों की पिटाई का कारण क्या रहा यह तो जांच के बाद पता चलेगा फिलहाल मामले को लेकर राजनैतिक दलों के नेताओं सहित स्थानीय लोगो में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है ।

कटिहार :बीएसएफ जवानों की पिटाई से दर्जनों लोग जख्मी ,लोगो में आक्रोश

error: Content is protected !!