कटिहार : महिला की निर्मम तरीके से हुई हत्या ,नाराज़ लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

कटिहार जिले के कोढ़ा पंचायत के गोस्वामी टोला में 45 वर्षीय रम्भा देवी का गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई है महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका स्थानीय लोग जता रहे हैं। इस बाबत कोढ़ा पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गेडाबाडी कटिहार मार्ग में शव को रखकर जाम कर उग्र प्रदर्शन किया।

इस दौरान सड़क पर करीब एक घंटा आवाजाही बंद रहा आक्रोशित लोग हत्या कर निष्पक्ष जांच और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे।

धटना के बारे में बताया जाता है कि कोढ़ा गोस्वामी टोला के मंटू गोस्वामी की पत्नी रंभा देवी साधु बाबा स्थान के समीप बांसवाड़ी में घास काटने गई थी करीब चार बजे सुनसान जगह का फायदा उठा कर अपराधियों ने गला दबा कर पानी में डुबोकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना गांव में भी सूचना के बाद शव को देखने ग्रामीणों का तांता लग गया हत्या को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था ।

स्थानीय लोग महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। घटनास्थल से मृतक के परिजनों ने शव को उठाकर घर लाया और इसकी सूचना कोढ़ा पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोढ़ा पुलिस घटना की छानबीन में जुटे ही थे कि आक्रोशित लोगों ने शव को उठा कर गेडाबाड़ी कटिहार मार्ग के कोढ़ा चौक पर रखकर सड़क को जाम कर दिया जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई ।

पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रबुद्ध जनों के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कवायद शुरू हुई बावजूद सड़क पर 1 घंटे तक आवाजाही ठप रहा। इस बाबत पुलिस ने कोढ़ा गांव के नरसरी टोला के धनंजय ऋषि को पुलिस हिरासत में लिया है।

[the_ad id="71031"]

कटिहार : महिला की निर्मम तरीके से हुई हत्या ,नाराज़ लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!