पटना /संवादाता
बिहार में लोजपा ने अलग चुनाव लडने का फैसला करके जदयू को जबरदस्त झटका देने का काम किया है ।मालूम हो कि पूर्व से ही राजनैतिक विश्लेषकों द्वारा लोजपा के अलग चुनाव लडने के कयास लगाए जा रहे थे । जिसपर आज विराम लग चुका है ।लोजपा संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अकेले चुनाव लड़ने कि घोषणा कर दी है।
पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बिहार के विकास को लेकर पार्टी की अपनी अलग सोच रही है जिसके तक बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट प्रदेश में लागू करने के लिए दोहराया है ।प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक द्वारा कहा गया कि जदयू से वैचारिक मतभेद के कारण यह निर्णय लिया गया है। वहीं बीजेपी और नरेन्द्र मोदी के हाथो को मजबूत करने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक लोजपा सिर्फ जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवारों को उतरेगी और बीजेपी के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी ।
लोजपा द्वारा एनडीए से अलग होने की घोषणा के बाद जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि हम LJP से जानना चाहते हैं कि कैसा वैचारिक मतभेद है? लोकसभा चुनाव आप हमारे साथ लड़ते हैं।श्री चौधरी ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार को बार-बार आग्रह कर अपने चुनाव क्षेत्र में बुलाते हैं। आप लोकसभा चुनाव जीतते हैं। जब विधानसभा चुनाव आता है तो कहते हैं कि हमारा वैचारिक मतभेद है ।
श्री चौधरी ने कहा कि JDU और BJP का अटूट गठबंधन है। भाजपा पर हमें पूरा भरोसा है और भाजपा ने हमारे नेता के कार्यकलाप और कार्यप्रणाली को देखते हुए फिर से इस 2020 के चुनाव का नेतृत्वकर्ता घोषित किया है।