राजेश दुबे
बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बिहार में रोजगार मुहैया करवाने को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोगो के निशाने पर रहे ।
मालूम हो कि covid 19 महामारी फैलने के बाद बड़े पैमाने पर श्रमिक और छात्र बिहार लौट रहे है ।ट्विटर और फेसबुक पर सक्रिय युवाओं ने बिहार में रोजगार सृजन की मांग को लेकर देर शाम तक 1 लाख 25 हजार से अधिक ट्वीट कर अपनी आवाज़ को बुलंद किया है ।
ट्विटर यूजर सोनू निगम सिंह लिखते है “बिहार के लोग कमज़ोर नहीं है,हमें बस एक अवसर की तलाश है तक़दीर अपनी हम खुद लिख लेंगे”।वहीं शंकर मिश्रा लिखते है कभी बिहार में 28 चीनी मिल था लेकिन आज की स्थिति दयनीय है ।
अर्पित लिखते है आखिर एक भी फैक्ट्री आज तक क्यो नहीं लगी ?रोहित रंजन ,अमित ,अविनाश कुमार लाखो यूजर ने ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त किए है और बिहार में रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग राज्य सरकार से की है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी मौके का फायदा उठाया और सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि बिहारियों में योग्यता की कमी नहीं है , मौसम खेती के लिए उपयुक्त है और बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाया जा सकता है ।लेकिन भाजपा जदयू कि सरकार ने कभी इस और ध्यान नहीं दिया है ।