मुफ्त बिजली योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं से किया संवाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम


राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को‌‌ हर महीना125 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया।


इसे लेकर बिजली विभाग की ओर से अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र अलता,पंचायत भवन कठामठा,पावर सब स्टेशन मौधो,अपग्रेड हाईस्कूल बालानगर, इंटर हाईस्कूल बिशनपुर, अपग्रेड हाईस्कूल हल्दी खोड़ा, मध्य विद्यालय अंधासूर दोघरिया, इंटर हाईस्कूल सिंघाड़ी पोखरिया, प्रखंड कार्यालय कोचाधामन, मनरेगा भवन डेरामारी, कजलामनी हाट, मध्य विद्यालय महियारपुर संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्ट एवं टीवी की व्यवस्था की गई थी।

अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र अलता में बिजली विभाग के कर्मियों के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल इत्यादि मौजूद थे।पावर सब स्टेशन मौधो में जेई मिथुन कुमार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जबकि मनरेगा भवन डेरामारी समेत अन्य जगहों पर जूनियर इंजीनियर चंदन कुमार दास मौजूद थे। इस संदर्भ में जूनियर इंजीनियर कोचाधामन चंदन कुमार दास ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद को बिजली उपभोक्ताओं ने ध्यानपूर्वक सुना और प्रसन्नता व्यक्त किए।

Leave a comment

मुफ्त बिजली योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं से किया संवाद

error: Content is protected !!