टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के रामपुर चौक स्थित टीवीएस शोरूम के पास सोमवार को तेज रफ्तार के कारण दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायलों में रहीमुद्दीन (50 वर्ष), निवासी ग्राम धाता, थाना सिकटी, जिला अररिया; सैफ आलम (20 वर्ष), निवासी बनगामा, थाना पलासी, जिला अररिया; और नजीर आलम (35 वर्ष), निवासी ग्राम डोरिया, शामिल हैं।
इनमें नजीर आलम की स्थिति सबसे अधिक गंभीर है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ड्रेसर अर्जुन सोरेन ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त बाइकें टेढ़ागाछ थाना में जमा कर दी गई हैं।
Post Views: 88