किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
किशनगंज के विधायक इज़हारुल हुसैन के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईमाम अली चिंटू ने रविवार को पोठिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने दमालबाड़ी हाट, पोठिया बाजार, रतवा, बुढ़ग्रा हाट, शीतलनगर हाट और मदरसा हाट सहित कई प्रमुख चौराहों पर आम लोगों से मुलाकात की और मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ियों को लेकर उन्हें जागरूक किया।
ईमाम अली ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। मतदाता सूची में नाम सही होना हर नागरिक का अधिकार है। हम चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
युवा नेता सैयद आलम ने कहा यदि किसी के नाम, पता या उम्र में गलती है तो वे तुरंत फार्म भरकर उसे सही कराएं।
विधायक इज़हारुल हुसैन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किशनगंज विधानसभा का हर पात्र मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान कर सके।
गड़बड़ी मिलने पर तुरंत सुधार करवाना जरूरी है और इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
इस मौके पर अमजद हुसैन, तनवीर आलम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और लोगों को फार्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी।