स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य और गरिमामय आयोजन की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की।

बैठक में जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को आकर्षक एवं व्यवस्थित ढंग से मनाने हेतु सभी विभागों को समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समारोह में बाहर से आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए आमंत्रण कार्ड तथा सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रण की समुचित व्यवस्था की जाए।

सभी विभागों को यह निर्देशित किया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं नागरिकों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची शीघ्र तैयार कर सामान्य शाखा को उपलब्ध कराई जाए।वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को समारोह में बैंड-बाजा हेतु दो अलग-अलग ग्रुप तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्यक्रम में उल्लासपूर्ण वातावरण बना रहे।

बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बनाए रखते हुए सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करें और समारोह को भव्य, गरिमामयी एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करें।बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a comment

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

error: Content is protected !!