किशनगंज:ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

रमजान नदी पर बने रेलवे पुल के समीप ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। 88/2-3 के बीच अप लाइन पर उसका क्षतविक्षत शव बरामद किया गया। लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जहां तलाशी के दौरान मृतक के पास से पहचान पत्र बरामद किया गया। जिसके आधार पर मृतक की पहचान असम के लखीमपुर जिला स्थित रामपुर गांव निवासी धुलेन्द्र सैकिया के रूप में की गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सफर करने के दौरान चलती ट्रेन से गिर जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।

Leave a comment

किशनगंज:ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की हुई मौत

error: Content is protected !!