नक्सलबाड़ी :बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया रक्तदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

भाजपा मना रहे सेवा सप्ताह रविवार को समापन किया गया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की 17 सितम्बर को जन्मदिन था। इसके मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में 14 सितम्बर से मना रही थी। जिसका रविवार को समापन किया गया। समापन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से खोरीबाड़ी अंतगर्त बाजारुजोत माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही खिचड़ी का भी वितरण किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा कार्यकर्ता नंतु मंडल ने बताया कि सेवा सप्ताह के समापन के मौके पर रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से बाजारुजोत माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया । साथ ही खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान नेशनल काउंसिल के मेंबर गणेश चंद्र देवनाथ , रानीगंज मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिध्दा , सेवा प्रमुख राजेन बर्मन, समाजसेवी अजय ओरण सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी :बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया रक्तदान

error: Content is protected !!