देश/डेस्क
राज्यसभा में विपक्ष के लगातार विरोध के बीच कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पारित किया गया। मालूम हो कि इस दौरान भारी विरोध विपक्ष के द्वारा किया गया ।विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए और उनके द्वारा नारे लगाए गए ।इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन और सदन के अन्य सदस्य कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान वेल में प्रवेश कर गए ।

डेरेक ओ’ ब्रायन ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को सदन की नियम पुस्तिका दिखाई। वहीं विधेयक के पारित होने पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत ने आत्म निर्भर कृषि कि मजबूत नीव रखी है।
विधेयक पारित होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने कहा कि जो पार्टियां बार-बार सभ्यता की बात करती हैं उन्होंने सभ्यता को ताक में रख कर जिस तरीके का कार्य किया है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय है। चेयरमैन साहब इसका नोट लेंगे और इस पर एक्शन भी लेंगे । श्री नड्डा ने साथ ही कहा कि 70 साल से जिस तरीके से किसानों के साथ अन्याय हो रहा था, शोषण हो रहा था, उनको आजादी दिलाने का काम सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया है ।
वहीं पूरे मामले पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्यसभा में चर्चा ठीक हो रही थी, बिल बहुमत से पास होने वाले थे। जब कांग्रेस को लगा कि वो बहुमत में नहीं है तो वो गुंडागर्दी पर उतर आए।श्री तोमर ने कहा कि आज कांग्रेस ने आपातकाल के बाद फिर एक बार ये सिद्ध कर दिया कि इस कांग्रेस का भी लोकतंत्र और प्रजातंत्र पर भरोसा नहीं है ।