किशनगंज:पाँच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ विधिवत समापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

ज़िला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर उत्क्रमीत माध्यमिक विद्यालय भौरदह में चल रहे पाँच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन किया गया।


जहाँ समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्काउट गाइड प्रमाण पत्र वितरण करते हुए उन्हें स्कार्फ़ पहनाकर देश एवम समाज के हित में कार्य करने का संकल्प प्रशिक्षकों के द्वारा दिलाया गया वहीं प्रशिक्षण प्राप्त केडेट्स के द्वारा विभिन्न साहसिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी की गई।


वहीं इस संदर्भ में ज़िला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को प्रवेश कोर्स की संपूर्ण जानकारी देते हुए उनमें अनुशासन एवम देश भक्ति की भावना उत्पन्न की गई।साथ ही साथ उन्हें प्राथमिक उपचार,कम्पास की जानकारी सहित कई प्रकार की जानकारियाँ प्रदान की गई।


वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार यादव,प्रशिक्षक देवशीश चटर्जी,सहायक शिक्षक तनवीर अहमद,नंदन कुमार साह, नागेंद्र यादव,शिक्षिका स्वाति कुमारी,अपराजिता कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:पाँच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ विधिवत समापन

error: Content is protected !!