किशनगंज/प्रतिनिधि
दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई ।घटना टाउन थाना क्षेत्र के महेश बथना चौक के नजदीक की है ।मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार पति पत्नी अपने बच्चे के साथ रिश्तेदार के यहां से अपने घर गाछपाड़ा लौट रहे थे उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया ।जिससे मौके पर ही मां और बेटे की मौत हो गई ।
मृतिका की पहचान खुशबू बेगम और बच्चे की पहचान रफिल उम्र दस साल के रूप में हुई है ।जबकि मृतिका का पति हादसे में घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।
वही स्थानीय लोगो ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।घटना के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।