किशनगंज : ट्रक की चपेट में आने से महिला की हुई मौत जबकि दो घायल,नाराज लोगो ने ट्रक में लगाई आग, धू धू कर जल गया ट्रक।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नाराज लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ।मौके पर पहुंचे अधिकारी ।हलीम चौक के नजदीक की घटना ।

किशनगंज /प्रतिनिधि

सदर थाना क्षेत्र के हलीम चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई ।जिसके बाद नाराज लोगो ने ट्रक में आग लगा दिया साथ ही सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मृतक महिला की पहचान शहर के ही कजला मनी निवासी सिरोमणी किस्कू के रूप में हुई। स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया की महिला बाइक पर घर से रामपुर बेटी के यहां जा रही थी उसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गई ।जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे परिजनों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया ।

सदर अस्पताल पहुंचे चेयरमैन एवं अन्य

वही घायल दो लोगो को एमजीएम मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।घटना की सूचना के बाद मौके पर टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग को बुझाया गया।

वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया जहा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।घटना की  सूचना मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सहित कई वार्ड पार्षद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया ।अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और उचित कारवाई की जायेगी ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : ट्रक की चपेट में आने से महिला की हुई मौत जबकि दो घायल,नाराज लोगो ने ट्रक में लगाई आग, धू धू कर जल गया ट्रक।

error: Content is protected !!