किशनगंज:बच्चों को आगलगी से बचाव के लिए किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज/दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

अगलगी की घटना एवं उसके बचाव की जानकारी को लेकर शनिवार को रूटीन कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय चेतना सत्र के दौरान सभी विद्यालयों में फोकल शिक्षकों ने बच्चों को अगलगी से होने वाले खतरों कि जानकारी देते हुए बच्चों से मॉकड्रिल करवाया।

इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने छात्रों को आगलगी से होने वाले घटनाओं की जानकारी की कहा कि इन दिनों धीरे धीरे मौसम गरम हो रहा है इस मौसम में खाने बनाने के समय बगल में पानी भर कर रखें, जब खाना बन जाय तो आग को पानी से पूरी तरह से बुझा डालें।

आगजनी घटना के दौरान यदि किसी व्यक्ति के शरीर में आग लग जाय तो, घबराए नहीं तुरंत लेट कर लुढ़कते हुए कपड़ो में लगी आग को बुझाने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह, शिक्षक मामूर अनवर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:बच्चों को आगलगी से बचाव के लिए किया गया जागरूक

error: Content is protected !!