एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर 16 फरवरी को पहुंचेंगे किशनगंज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दिया है ।उसी क्रम में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचने वाले है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर जानकारी देते हुए बताया की आगामी 16 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचेंगे जहा उसी दिन पौआखाली में जनसभा को संबोधित करेंगे ।

जबकि दौरे के दूसरे दिन वो कोचाधामन प्रखंड के रहमत पाड़ा एवं बायसी ब्लॉक में जनसभा को संबोधित करने वाले है ।गौरतलब हो की बीते लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम तीसरे नंबर पर थी ।

इस बार इस मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट पर पार्टी की पैनी नजर है और चुनाव में जीत का दावा अभी से पार्टी के द्वारा किया जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और उनके दौरे से एआईएमआईएम नेताओ और कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है ।

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर 16 फरवरी को पहुंचेंगे किशनगंज

error: Content is protected !!