किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया ।बता दे की समाज कल्याण विभाग की ओर से पहले ही 1277 कंबल वितरण किया गया है। बढ़ते ठंड के कारण पुनः 688 कंबल का वितरण की प्रक्रिया की जा रही है। इसी क्रम में समाहरणालय में जिला पदाधिकारी के द्वारा कंबल वितरण किया गया।

वही ज़िलाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो।

मौके पर डीएम ने आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर निर्देशों का अनुपालन करने का आह्वान किया। बढ़ती शीतलहर में किसी भी जिलेवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है।
मौके पर एडीएम, जिला परिवहन पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी /कर्मी उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

error: Content is protected !!