अररिया /अरुण कुमार
एक और पूरा देश जहा श्री राम लला के जश्न में डूबा हुआ है वही दूसरी ओर अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है ।ताजा मामला अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के गोड़राहा बिशनपुर के मुखिया को अपराधियों ने गोली मार दी है। घटना शाम की है जब मुखिया अमरेंद्र कुमार यादव अपने गांव में हो रहे अष्टयाम कार्यक्रम में मौजूद थे। तभी कुछ अपराधियों ने कार्यक्रम में आकर उनपर ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दी। गोली उनके बाएं सीने और सर में लगी है।
गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग घटना को समझ पाते तबतक गोली मारने वाले अपराधी मौके से फरार हो गए। आननफानन में लोगों ने उन्हें फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि मुखिया की हालत गंभीर बनी हुई है।
बतादें की नरपतगंज प्रखंड के गोड़राहा पंचायत के मुखिया अमरेंद्र यादव प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं। इस गोलीबारी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था इसी को लेकर आक्रोश इतना बड़ा की उन लोगों ने मुखिया अमरेंद्र कुमार यादव को गोली मार दी।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है ।जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है ।