श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह,शोभायात्रा निकालकर दीपावली मनाने का किया गया आग्रह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

पोठिया प्रखंड में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में रामलला के नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है।इसे लेकर पोठिया के कुसियारी पंचायत व गोरुखाल पंचायत में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में बैंडबाजों के साथ राम दरबार की झांकी सजाई गई।गांव के मुख्य रास्तों से होकर निकली शोभायात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को पीले चावल और पत्रक भेंटकर 22 जनवरी को दिवाली उत्सव की तरह मनाने की अपील की।इस दौरान अपने घरों और मंदिरों पर दीपक जलाने का आह्वान किया।

भगवान के भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।इससे पहले राम,लक्ष्मण और सीता के पात्रों की विधिवत पूजा अर्चना की गई।वहीं भाजपा पोठिया मंडल अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम अपने भवन में विराजेंगे। इससे देश के प्रत्येक सनातनी के मन में उल्लास छाया हुआ है।22 जनवरी को मंदिरों पर सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का भी आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर कुसियारी पंचायत के कैचकेचीपारा शोभा यात्रा में पंचायत समिति सदस्य रुपाली सिंह,राकेश सिंह,विधान चंद सिंह,राजू सिंह,विषु हास्य दा,तरुण मालाकार व गोरुखाल शोभायात्रा में रवि कुमार सिंह,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह,कृष्ण सिंह पेक्स चेयरमेन,सुरेश चंद्र सिंह,बुधु लाल सिंह
सहित कई लोग मौजूद रहे।

[the_ad id="71031"]

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह,शोभायात्रा निकालकर दीपावली मनाने का किया गया आग्रह

error: Content is protected !!