भाजपा जिला बैठक आयोजित,किशनगंज में कमल खिलाने का नेताओ ने लिया संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक सुशांत गोप जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ,लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह मौजूद थे। वंदे मातरम गीत के साथ बैठक का विधिवत शुभारंभ हुआ । बैठक में आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई तथा 15 जनवरी तक जिले के सभी मंडलों में जिला बैठक, शक्ति केंद्र बैठक एवं बूथ समिति बैठक का आयोजन किया जायेगा इसकी जानकारी दी गई ।

वही जिले में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा विश्वकर्म योजना में अधिक से अधिक दलित वंचित, शोषित ,गरीब स्वरोजगार हेतु पंजीकरण कराने में कार्यकर्ताओं को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बैठक को संबोधित करते हुए जिले में चल रहे संगठनात्मक गतिविधि की जानकारी दी और बिहार सरकार के विफलताओं को जनता के बीच में आंदोलन के रूप में रखने की प्राथमिकता को दोहराया ।बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने बताया कि निश्चित रूप से संगठन की गतिविधि एवं लोगों के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ इस अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में भी भाजपा इस बार कमल खिलाएगी और 350 अबकी बार के मूल मंत्र को किशनगंज में सिद्ध करेंगे।

बैठक के बीच में संबित पात्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिससे कार्यकर्ताओ में उत्साह देखा गया ।बैठक में जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार, हरिराम अग्रवाल, लखबीर कौर, कौशल्या ,मोर्चा अध्यक्ष शिवलाल मरांडी अंकित कौशिक, अनुपम ठाकुर संजय पासवान,नवीन झा ,अतुल सिंह,अरविंद मंडल,सुबोध माहेश्वरी मौजूद रहे ।

[the_ad id="71031"]

भाजपा जिला बैठक आयोजित,किशनगंज में कमल खिलाने का नेताओ ने लिया संकल्प

error: Content is protected !!