फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा एंव जोगबनी –दानापुर रेल परिचालन को लेकर लोकसभा में उठा मुद्दा,सांसद ने लोकसभा में उठाया रेल परिचालन शुरू करने का मुद्दा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रेल-परिचालन शुरू नहीं होने से बढ़ रहा जनाक्रोश, जल्द शुरू हो रेल- सांसद 

पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा समयसारिणी जारी करने के बावजूग परिचालन नहीं शुरू होने को लेकर सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

अररिया /बिपुल विश्वास

लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा एंव जोगबनी –दानापुर रेल परिचालन को लेकर लोकसभा में अपनी बात रखते हुए केंद्र सरकार से अतिशीघ्र इस रेलखंड पर रेल के शुरू करने की मांग रखी, सांसद ने कहा कि फारबिसगंज से नरपतगंज होते हुए सहरसा तथा दरभंगा के बीच के रेलखंड पर हो रहा अमान परिवर्तन कार्य पूर्ण हो चुका है, दोनों रेलखंड फारबिसगंज से ट्रेनों के परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार है, फारबिसगंज से इसकी कनेक्टिविटी भी कर दी गई है। 

11 जनवरी को मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण करके अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया गया, एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार एवं पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल द्वारा  कहा गया है  की ट्रेन परिचालन को लेकर हम लोगों के यहां से कोई भी तकनीकी समस्या नहीं है।आज से 6 महीने पूर्व मध्य रेलवे द्वारा  जोगबनी से फारबिसगंज होकर दानापुर एवं सहरसा के लिए 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों तथा दरभंगा एवं सहरसा से 2 जोड़ी ट्रेनों को  फारबिसगंज तक विस्तारित करते हुए इसकी समय सारणी भी जारी कर दी है, बावजूद इसके इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन अबतक शुरू नहीं किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसकी वजह से लोग  सड़क मार्ग से यात्रा करने को मजबूर हैं ।

जिसके कारण उनका आर्थिक शोषण तो हो ही रहा है साथ ही हम लोगों को जनाक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने लोकसभा के पटल पर अपनी बात रखते हुए रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्वण एंव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से इस रेलखंड पर जल्द से जल्द रेल परिचालन शुरू करने के साथ जोगबनी में बनने वाले वाशिंटपीट के निर्माण कार्य में भी गति लाने का आग्रह किया

[the_ad id="71031"]

फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा एंव जोगबनी –दानापुर रेल परिचालन को लेकर लोकसभा में उठा मुद्दा,सांसद ने लोकसभा में उठाया रेल परिचालन शुरू करने का मुद्दा

error: Content is protected !!