जोगबनी बॉर्डर स्थित एकीकृत  जांच चौकी में अप्रवासन एवं ऑनलाइन कार्यों का सांसद प्रदीप सिंह एवं विधायक मंचन केसरी ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला मीडिया प्रभारी किमी आनंद आदि दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद । भारत और नेपाल के लोगो को मिलेगा लाभ

अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट

अररिया जिला अंतर्गत भारत नेपाल सीमा के जोगबनी स्थित एकीकृत जांच चौकी में अप्रवासन एवं ऑनलाइन कार्यों का शुक्रवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं विधायक मंचन केसरी ने शुभारंभ किया। जिला मीडिया प्रभारी किमी आनंद आदि कार्यकर्ता रहे ,इस मौके पर भारत और नेपाल के वरीय अधिकारी मौजूद थे।शुभारभ के उपरांत सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि जोगबनी सीमा का निरंतर विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा की ऑनलाइन कार्य होने से पारदर्शिता आएगी और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी ।उन्होंने कहा की उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया की तर्ज पर न्यू जोगबनी की यह झलक है ।वही विधायक मंचन केसरी ने कहा कि जांच की व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और जो विदेशी नागरिक आयेंगे उनके दस्तावेजों के जांच भी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा की आने वाले समय में भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में केंद्र सरकार के द्वारा और भी कई कार्य किए जायेंगे ।जिला मीडिया प्रभारी किमी आनंद ने कहा की ऑनलाइन अप्रवासन की व्यवस्था से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर रोक लगेगी । इस अवसर पर एसएसबी ,कस्टम सहित अन्य विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

जोगबनी बॉर्डर स्थित एकीकृत  जांच चौकी में अप्रवासन एवं ऑनलाइन कार्यों का सांसद प्रदीप सिंह एवं विधायक मंचन केसरी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!