किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचिंग से लौट रही छात्रा के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार 2 बदमाशो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।पूरा मामला शहर के पश्चिमपल्ली का है जहा बाइक सवार दो युवक युवती के हाथो से मोबाइल छीन कर भागने लगे ।तभी उधर से गुजर रहे तेज तर्रार दरोगा संजय यादव को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद बिना वक्त गंवाए संजय यादव मौके पर पहुंचे और खदेड़ कर दोनो युवकों को धर दबोचा ।गिरफ्तार युवकों की पहचान नजीर हुसैन और मो फैजान निवासी मोहिद्दीन पुर के रूप में हुई है।
युवकों ने नशे की लत के कारण चोरी करने की बात को स्वीकार किया। युवकों की तलाशी लेने के बाद उनके पास से नशे की कई सामग्री भी बरामद हुई है ।स्थानीय लोगो ने बताया की इन्ही युवकों ने कुछ दिन पहले साइकिल चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था।
एस आई संजय यादव ने बताया की अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे।पुलिस दोनो युवकों को गिरफ्तार कर थाना ले गई जहा पुलिस द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।