जेडीयू के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड के अलग अलग गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन,नेताओ ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गांगी, अलताबारी एवं तेघरिया पंचायत में जेडीयू के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में
जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, अररिया विधानसभा पूर्व जदयू प्रत्याशी सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा सह जदयू राज्य सलाहकार समिति सदस्य श्रीमती शगुफ्ता अजीम, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद सिकंदर हयात शैली, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, कोचाधामन-प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही , समाजसेवी बाबर आलम , सरपंच बहार आलम, सरपंच प्रतिनिधि मोयस्सर आलम सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ जदयू नेता नौशाद आलम ने किया। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा अपने बल बूते, अपने संसाधनों से बिहार में जाति आधारित गणना कराने का एतिहासिक कार्य किया है।जबकि केन्द्र सरकार का इसमें कोई सहयोग नहीं रहा।

उलटे भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थित संस्थाओं द्वारा पटना उच्च न्यायालय से लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक में इसे रोकने की नाकाम कोशिश की गई।जाति आधारित गणना रिपोर्ट आने के बाद आज पूरे देश में और अन्य राज्यों में भी जाति आधारित गणना कराने की मांग पुरजोर तरीके से हो रही है।

कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने भी जाति आधारित गणना कराने की घोषणा की है।जाति आधारित गणना को लेकर आज पूरे देश में नीतीश कुमार की प्रशंसा हो रही है। जाति आधारित गणना का रिपोर्ट विधानसभा में पेश होने के बाद बिहार में रह रहे सभी जातियों का आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति का भी पता चल गया है।और इसे के परिणाम स्वरूप बिहार में अब आरक्षण का दायरा 50 फ़ीसदी से बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का बिहार मंत्रीमंडल ने एतिहासिक निर्णय लिया है।

जाति आधारित गणना की रिपोर्ट में चिन्हित 94 लाख परिवारों को बिहार सरकार ने दो लाख रुपए प्रति परिवार आर्थिक सहायता प्रदान करने फैसला लिया गया है।ताकि इन परिवारों को समाज के मुख्य धारा में लाया जा सके। पूर्व जदयू प्रत्याशी अररिया विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती शगुफ्ता अजीम ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव जी की सरकार ने बिहार में दस लाख परिवारों को नौकरी और दस लाख परिवारों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

इसी कड़ी में 02 नवम्बर 2023 को पूरे बिहार में एक साथ एक लाख छत्तीस हजार बीपीएससी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।जो एक साथ इतनी बड़ी तादाद में नौकरी देने वाला राज्य बना है।आज नीतीश कुमार के कार्यों की चर्चा पूरे देश में हो रहा है। आगे उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम सीमांचल के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है,जो लोगों के सुख दुख को अपना सुख दुख समझकर उनकी सेवा में लगे रहते हैं।

अगर मास्टर मुजाहिद आलम को 2024 में किशनगंज से INDIA गठबंधन का टिकट दिया जाता है तो वो पूरे बिहार में सबसे अधिक वोटों से जीतने का काम करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख बहादुरगंज नेहाल अहमद, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद सिकंदर हयात शैली ने, मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया नटवापारा रफीक आलम,गांगी, सरपंच बहार आलम,मुखिया गांगी लड्डन,सरपंच प्रतिनिधि मोयस्सर आलम, पूर्व मुखिया फैयाज आलम, आमिर मिन्हाज,पूर्व मुखिया मोजीबुर रहमान , सरपंच आफाक आलम ने पुरजोर तरीके से मास्टर मुजाहिद आलम को लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है।मंच संचालन जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता नौशाद आलम ने किया। कार्यक्रम मे जुल्फिकारूल हसन, मंजूर आलम,फातमा बेगम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, जदयू जिला महासचिव डा नजीरूल इस्लाम,चौधरी,अफजल ठेकेदार, अल्हाज कलीमुद्दीन,हरमूज आलम, मुल्तान, जिला पार्षद प्रतिनिधि आसिफ आलम, मुखिया नसीम अंसारी, जुल्फकार अली,एहतशामुल हक,मंजर आलम सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व उप मुखिया शमशाद आलम, जिला पार्षद प्रतिनिधि सिकंदर हयात शैली, नौशाद आलम, मुखिया लड्डन, प्रमुख नेहाल अहमद का सराहनीय योगदान रहा।

[the_ad id="71031"]

जेडीयू के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड के अलग अलग गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन,नेताओ ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां

error: Content is protected !!