किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने लावारिस स्थिति में पड़े स्कूटी से शराब की खेप को बरामद किया है। दरअसल टीम खगड़ा हवाई अड्डा के पास से शराब तस्कर का पीछा कर रही थी। खुद को घिरता देखकर तस्कर ने खगड़ा अशोक सम्राट भवन के समीप शराब लदे बीआर 37 एक्स 2206 नंबर की जुपिटर स्कूटी को लावारिस छोड़कर फरार हो गया।
मौके पर पहुंची टीम ने स्कूटी से 750 एम एल की 12 बोतल और 180 एम एल की 24 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद कर स्कूटी को भी जप्त कर लिया। खगड़ा निवासी स्कूटी सवार तस्कर कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव सहित स्कूटी स्वामी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
Post Views: 125