बिहार :एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए सड़कों पर उतरे बिहार के सिनेमाई कलाकार, महाराष्ट्र सीएम का फूंका पुतला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

बिहार के लाल और बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत के मामले का जबतक दूध का दूध और पानी का पानी नहीं हो जाता बिहार के सिनेमाई कलाकार चुप नहीं रहेंगें,कलाकारों ने इस मामले को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।अतः सरकार शीघ्र इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे,ये बातें भारतीय जनता टी.वी. एव सिने कलाकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता फूल सिंह ने सुशांत मामले पर महाराष्ट्र सरकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन करते हुए कही ।

फूल सिंह ने कहा कि भारतीय सिनेमा उद्योग में उत्तर भारतीयों के साथ दोहरी मानसिकता के खिलाफ हमारी लड़ाई अनवरत चलती रहेगी और यहाँ की प्रतिभाओं का साथ दोहरा रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

मौके पर महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एव शिव सेना नेता संजय राउत का पुतला दहन कर कलाकारों ने रोष प्रकट किया,संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिनेता अमित कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.सत्यसंध भारद्वाज, राकेश कुमार महंथ, रंजीत गुप्त, अनिल कुमार सहित भारी संख्या में सिनेमाई कलाकार उपस्थित रहे ।

[the_ad id="71031"]

बिहार :एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए सड़कों पर उतरे बिहार के सिनेमाई कलाकार, महाराष्ट्र सीएम का फूंका पुतला

error: Content is protected !!