पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को सरकार ने बना दिया है पंगु -डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिला पंच एवं सरपंच संघ के शिष्टमंडल ने रविवार को विधान पार्षद सह सचेतक विरोधी दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है।वही विधान परिषद में उनकी बातो को पहुंचाने का आग्रह किया। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मो जफर आलम ने कहा की 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है ताकि उनकी बात सरकार तक पहुंचे।

उन्होंने कहा की 2006 के नियमावली में जो अधिकार दिया गया था वो कुछ भी हमे प्राप्त नहीं है साथ ही मानदेय भी काफी कम है।उन्होंने कहा की विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का सहयोग हम सभी को मिलता रहता है और इसी उम्मीद के साथ सभी लोग पहुंचे है की हमारी बातो को सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

वही विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार सिर्फ लोलीपॉप देने का कार्य कर रही है।बिहार में प्रसासनिक व्यवस्था चरमरा चुकी है।अपराध चरम पर है ।उन्होंने कहा की पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को विकलांग बनाने का कार्य सरकार ने कर दिया है। पंच सरपंच हो या फिर वार्ड सदस्य सभी को पंगु बना दिया गया है और वो सड़क से सदन तक इनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।इस मौके पर वसी असगर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को सरकार ने बना दिया है पंगु -डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

error: Content is protected !!