कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार में नाबालिग लड़की को देह व्यपार की मंडी में बेच देने की सनसनीखेज मामला सामने आया है । बता दे कि फलका थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की पिछले कई दिनों से लापता है ।परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों ने बहला-फुसलाकर उसे राजस्थान में बेच दिया है। लड़की के परिजन पुलिस से उसको बचाने की गुहार लगा रहे है ।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है। गरीबी और अशिक्षा के कारण सीमांचल की ये इलाका अक्सर मानव तस्करों की सॉफ्ट टारगेट रहा है कभी परदेश में काम दिलाने के नाम पर तो कभी अच्छे घरों में शादी करवा देने की लालच देकर इस इलाके की बेटियों को देह व्यपार की मंडियों में बेच देने की धंधा बेहद पुराना है ।

हालांकि सामाजिक संगठन और पुलिस प्रशासन की सजगता से फिलहाल कटिहार जिले में ऐसे मामलों पर कुछ हद तक हाल के दिनों में अंकुश जरूर लगी है, लेकिन फलका थाना क्षेत्र के गिरियामा गांव से फिर एक बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की को तस्करों द्वारा अपने शिकार बनाकर राजस्थान में किसी अधेड़ के हाथों बेच देने का आरोप परिजन लगा रहे हैं।
गिरियामा सरपंच टोला के 14 साल की नाबालिक के माता पिता का आरोप है कि सालेपुर गांव के मो.लाल बाबू और कुछ लोगो के साथ मिल कर बहला फुसला कर लड़की को घर से ले जाकर बेच दिया है और अब लड़की किसी माध्यम से परिजनो से राजस्थान में होने की सूचना देकर उसे बचाने की गुहार लगा रहे है।
सरपंच मो आमिर का कहना है कि जिस ऑटो से लड़की को ले जाने का मामला सामने आया है उसे पुलिस हिरासत में ले तो लड़की की जल्द बरामदगी हो जाएगी पुलिस को संबंधित लोगो को गिरफ्तार करना चाहिए । वहीं पूरे मामलेे पर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बतााय किपूरे मामले की छानबीन की जा रही है और पुलिस जल्द बच्ची को बरामद कर लेगी ।
पूरा मामला हालांकि फिलहाल पुलिसिया तफ्तीश के दायरे में हैं लेकिन परिजनों के प्रारम्भिक आरोप के आधार पर लग रहा है कि मामला मंडप के बहाने लड़की को मंडी तक पहुंचाने से जुड़ी हुई है यानी एक बार फिर शादी के झांसा देकर नाबालिग लड़की को परदेश में बेचने की आशंका जताई जा रही है