नेपाल में पकड़े गए दाऊद के गुर्गे ने खोले कई राज , अहमदाबाद से मुंबई तक है नेटवर्क 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अब्दुल करीम

नेपाल क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा दाऊद का करीबी अल्ताफ हुसैन अंसारी ने पूछताछ में कई राज खोले है। सूत्रों के मुताबिक उसके  रिश्ते नेपाल के जाली नोट के किंगपिन यूनुस अंसारी के साथ भी रहे है ।

अल्ताफ ने ये भी बताया की गुजरात अहमदाबाद के संजय पटेल और नीलेश शाक्या के साथ नकली सोना को भारत के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई का कारोबार करता था।

इस सभी कारोबार में हवाला का पैसा लगा था। जाली नोट और नकली सोना के कारोबार में नेपाल में पाकिस्तानी एम्बेसी और आईएसआई मदद करती थी ।मालूम हो कि   अल्ताफ हुसैन  यूनिस अंसारी के साथ मिलकर जाली नोट के सप्लाई का काम करते था। पिछले 24 मई 2019 को काठमाण्डु त्रिभुवन एयरपोर्ट पर 7 करोड़ 67 लाख 94 हजार जाली भारतीय नोट के साथ छहः लोगो को नेपाल खुफिया विभाग ने पकड़ा था ।

जिसमे एक महिला समेत तीन लोग पाकिस्तानी और तीन नेपाल के नागरिक थे। इसमें यूनीस अंसारी भी शामिल था। अल्ताफ फरार होने में कामयाब हो गया।इसके बाद अल्ताफ ने खुफिया विभाग के आंखों में धूल झोंकने के लिए जाली नोट के कारोबार को बन्द करके नकली सोने का कारोबार शुरू किया।

जिसमें उसके सम्पर्क संजय पटेल और नीलेश शाक्या से हुई । तीनो लोगो ने मिलकर अभी तक कई बार नकली सोने का सप्लाई मुम्बई और गुजरात मे कर चुके है।पिछले दिनों नीलेश और अल्ताफ काठमाण्डु से  बा 6 च / 5511 नेपाली नम्बर स्कॉर्पियो से 15 किलो नकली सोना की डिलीवरी के लिए निकले थे। तभी निलेश नकली सोना के साथ गिरफ्तार हो गया। और अल्ताफ चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।

गुप्त सूचना पर नेपाल बारा जिले के क्राइम ब्रांच ने निजगढ़ से अल्ताफ को गिरफ्तार किया है। अल्ताफ बारा जिले के हरपुर का निवासी है । लेकिन बिरगंज में अपना ठिकाना बना रखा था। अल्ताफ सन 2011 में जप्त करीब 55 लाख के भारतीय नकली नोट में भी फरार चल रहा था। नेपाल पुलिस को अब संजय पटेल का तलाश जारी है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय पटेल 28 जनवरी 2014 को अहमदाबाद में 35 किलो सोने के साथ पकड़ा गया था। सूत्रों के मुताबिक  नेपाल पुलिस भारतीय सुरक्षा एजेंसी के संर्पक में है। अल्ताफ के खोले गए काले कारोबार के राज पर अनुसंधान जारी है।गौरतलब हो कि नेपाल में विगत 6 वर्षों में 6 किलो से ज्यादा सोना और 550 लोग पकड़े गए है।

फ़ाइल फोटो

[the_ad id="71031"]

नेपाल में पकड़े गए दाऊद के गुर्गे ने खोले कई राज , अहमदाबाद से मुंबई तक है नेटवर्क 

error: Content is protected !!