किशनगंज /पोठिया /इरफान
पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से परलाबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित आमबाड़ी गांव में शनिवार सुबह धान के खेत में जंगल हटाने के दौरान बिजली की करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक युवक की पहचान परलाबाड़ी पंचायत क्षेत्र के आमबाड़ी गांव निवासी शमी अहमद के 31 वर्षीय पुत्र नूर जमाल अंसारी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार सुबह नूर जमाल हर दिन की तरह अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर धान के खेत में काम कर रहा था,धान के खेत से जंगल हटाने के दौरान खेत मे गिरे बिजली की एलटी तार को वो हाथ से यह सोच कर हटाने लगा कि,तार नीचे खेत मे गिरि हुई है,इसका मतलब इसमें बिजली नहीं होगा,यही सोच कर नूर जमाल ने जैसे ही तार को हटाने लगा,बिजली की करंट उसे लग गयी,जिससे उनकी मौत हो गई,परिवार वालों ने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना हुई है।
मालूम हो की मृतक के 4 बच्चे है,इसे देखते हुए बिजली विभाग हम लोगों को मुआवजा दें।वहीं पोस्टमार्टम करवाने के नाम पर परिवार वालों ने कहा कि हम लोग पोस्टमार्टम नही करवाएंगे, मुस्लिम रीति रिवाज से मृतक के शव दफना देंगे।बताते चलें कि पति का इस तरह अचानक साथ छूट जाने के कारण मुसेना खातून बिलख -बिलख कर रो कर सिर्फ यही कह रही थी,हम हमलोगों का किया होगा।
बताते चले कि मृतक नूर जमाल अपने पीछे पत्नी सहित 4 बच्चो को छोड़कर इस दुनिया से चले गए।इधर विधुत कनीय अभियंता आजाद कुमार ने कहा कि बिजली की तार से करंट लगने से एक युवक की मौत की खबर मिली है,स्थानीय लोगो के द्वारा भी तार गिरने की सूचना पूर्व में नही दी गयी थी,अगर सूचना मिलता तो तार को सही करवा लिया जाता।