किशनगंज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलांतर्गत उसना चावल मिल की स्थापना हेतु संभावित निवेशकों के साथ बैठक संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उसना चावल मिल की स्थापना हेतु संभावित निवेशकों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।
इस बैठक में जिले के 18 पैक्स अध्यक्ष एवं 10 अन्य निवेशक उसना चावल मिल की स्थापना हेतु सक्रियता दिखाते हुए बैठक में उपस्थित हुए। इसी क्रम में उद्योग विभाग द्वारा संचालित निवेश प्रोत्साहन योजना की विस्तृत जानकारी संभाव्य निवेशकों को दी गई।


बैठक में कई निवेशकों ‘ द्वारा जिलांतर्गत उसना चावल मिल स्थापना की इच्छा व्यक्त की गई। जिला पदाधिकारी श्री शास्त्री ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पैक्स द्वारा प्रस्तावित उसना चावल मिल की स्थापना हेतु परियोजना प्रस्ताव को अंतिम रूप देने का निदेश दिया गया।

इस बैठक में आवश्यक समन्वय हेतु बैंक प्रबंधक को भी आमंत्रित किया गया था। सभी उपस्थित बैंक प्रतिनिधि के द्वारा उसना चावल मिल के स्थापना प्रस्ताव पर पूर्ण सहयोग एवं समर्थन का आश्वासन दिया गया।

किशनगंज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलांतर्गत उसना चावल मिल की स्थापना हेतु संभावित निवेशकों के साथ बैठक संपन्न

error: Content is protected !!