किशनगंज :रक्षाबंधन के पावन मौके पर वृक्ष सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बार एसोसिएशन से जुड़ी महिला अधिवक्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने पेड़ में राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया ।इस मौके पर सभी ने पेड़ बचाने का सभी ने संकल्प लिया। सामाजिक कार्यकर्ता रचना सुदर्शन ने बताया की व्यवहार न्यायालय सहित अन्य स्थानों पर लगे पेड़ो पर राखी बांधी गई और यह प्रण लिया की वह पेड़ों को बचाएंगे और पेड़ों को लगाएंगे।

उनकी मुहिम होगी पेड़ों को राखी बांध उन्हें बचाने का प्रयास करेंगे| जिस तरह” भाइयों के कलाई पर राखी बांध, वह रक्षा का वचन लेते हैं ,ठीक उसी तरह पेड़ों को राखी बांध यह सुनिश्चित करें कि वह पेड़ सुरक्षित रहे और उसकी रक्षा करें” पेड़ हमारे पर्यावरण और हमारे जीवन के लिए लाभप्रद हैं।

इसलिए हम लोग को पेड़ों की रक्षा हेतु कुछ ऐसे मुहिम चलाने होंगे जिससे कि पेड़ों को और पर्यावरण को बचाया जा सके ।इस मौके पर अर्चना कुमारी , प्रियंका वर्मा, संगीत मानव,मोनिका प्रसाद सहित अन्य लोग इस मौके पर मौजूद थे।