
किशनगंज /सागर चन्द्रा
गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में स्नान करने गए किशोर की डूब कर मौत हो गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने शहर के मोहिउद्दीनपुर निवासी अमजद को रमजान नदी से बाहर निकाल लिया। लोगों ने अमजद को जीवित मानकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान अस्पताल में स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
लेकिन चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत अमजद को मृत घोषित करते ही पूरे अस्पताल परिसर में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनदहाड़ मारकर रोने लगे। उनके कारूणिक क्रंदन से उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गई।
हालांकि चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही उसे घर लेकर चले गए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि 14 वर्षीय अमजद स्कूल से घर वापस लौटने के बाद पास के ही रमजान नदी में स्नान करने चला गया था।
जहां गहरे पानी में समा जाने से उसकी मौत हो गई।वही हादसे की सूचना के बाद पार्षद जमशेद आलम पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्होंने सांत्वना व्यक्त करते हुए परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।