हाईकोर्ट के निर्माण से रोक हटाने के निर्णय के बाद जिले में बिछेगा सड़कों का जाल:प्रदीप कुमार सिंह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास


पटना हाईकोर्ट के टेंडर को लेकर विरोधभास पर से रोक हट जाने के बाद जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछेगा।जिले के फारबिसगंज, नरपतगंज,रानीगंज,भरगामा सहित अन्य प्रखंडों में लंबित सड़क निर्माण के कार्य का रास्ता प्रशस्त हो गया है। सभी सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत है।जिसके लिए केंद्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर पैसे का आवंटन किया है।

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पहल पर आठ माह पहले ही सड़क निर्माण को लेकर राशि का आवंटन हो गया था और सड़क का टेंडर भी हो गया था।लेकिन पटना हाईकोर्ट ने टेंडर की प्रक्रिया में बिलो और एबव के मामले को लेकर तत्काल रोक लगा दिया था,जिस पर हाई कोर्ट ने रोक हटा दिया है।जिससे सड़क निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है और जल्द ही टेंडर की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सांसद की ओर से जिले के फारबिसगंज,नरपतगंज,रानीगंज,भरगामा प्रखंड के लोगों को सौगात के रूप में अच्छी सड़के मिलेगी। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि उनके अथक प्रयास से सड़क निर्माण का काम शुरू होगा और इसका निर्माण केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों योजना के तहत किया जायेगा।उन्होंने कहा कि अररिया जिला में सड़क का निर्माण काम युद्धस्तर पर हो रहा है।अररिया सिल्लीगुड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास सड़क निर्माण के लिए कोष खाली है और कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का काम पाइपलाइन में ही फंसा है,लेकिन अररिया जिला के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं और प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं कि बिना किसी भेदभाव के रेल,सड़क सहित अन्य योजनाओं का सौगात उनकी मांगों पर पूर्ति करते हैं। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के सड़क को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में आठ प्रमुख सड़कों का निर्माण शीघ्र शुरू होगा।पटना हाईकोर्ट से निर्माण पर लगी रोक हटने के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद बरसात के बाद शीघ्र शिलान्यास कर सड़क निर्माण का काम शुरू कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बरसात के बाद फारबिसगंज हवाई अड्डा से अम्हारा, खवासपुर बाजार होते हुए मुड़बल्ला तक जाने वाली 20.75 किलोमीटर सड़क,कोठिहाट से सहवाजपुर , किसान चौक ,पिपरा होते हुए हटेवा बॉर्डर तक जाने वाले 8.70 किलोमीटर लंबी सड़क,लहसनगंज से मानिकपुर बारा 07.70किलोमीटर लंबी सड़क,सिरसिया से मझुवा 11.70 किलोमीटर लंबी सड़क, एमआरएल 08 से बरदहा चौक तक 7.50 किलोमीटर लंबी सड़क,मिथिला पब्लिक स्कूल से धमदाहा डोमरा बांध होते हुए घाट परासी होकर कुर्साकांटा हत्ता चौक तक जाने वाले 10.72 किलोमीटर लंबी सड़क,मिर्जापुर से सिमराहा रेलवे स्टेशन तक जाने वाले

11.60 किलोमीटर लंबी सड़क,सैफगंज से सिमराहा तक जाने वाले 06.61 किलोमीटर लंबी सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क है और इन सड़कों के निर्माण कार्य पर लगी रोक हट गई है। सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि माल़ महाराज का मिर्जा खेले होली के तर्ज पर कुछ जनप्रतिनिधि इसका झूठा श्रेय लेने की चाहत में है,जिसे जनता समझ रही है और जनता ही उसे बेनकाब करेगी।

उन्होंने दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि ये सड़के इस इलाके के लिए एक नजीर पेश करेगी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में उनके द्वारा किए जाने वाले मांगों पर जिस तरह केंद्र सरकार दिल खोलकर पैसे उपलब्ध कराने का काम कर रही है,इसके लिए उसके साथ जिलेवासी ऋणी है।उन्होंने बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग को सिख लेने की जरूरत करार दिया।सीमांचल में बाढ़ सुखाड़ के बाद भी कटे सड़क को मोटरेबल बनाने की दिशा में किसी तरह का काम नहीं लिए जाने से आड़े हाथ लिया।उन्होंने कहा कि जिले में आवागमन के लिए सड़कों का जाल बनाने के प्रति कटिबद्ध है।

हाईकोर्ट के निर्माण से रोक हटाने के निर्णय के बाद जिले में बिछेगा सड़कों का जाल:प्रदीप कुमार सिंह

error: Content is protected !!