किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्ताऱ करने में सफलता हासिल किया है। किया है। बताते चलें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चौंदी गांव स्थित आरोपी नूर इस्लाम के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध गत नौ अप्रैल को टाउन थाने में पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। लेकिन केस दर्ज होते ही वह फरार हो गया था।
जिसके बाद से ही पुलिस नूर इस्लाम के तलाश में जुटी हुई थी ।वही तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस को पता चला की आरोपी अपने घर आया हुआ है जिसके बाद एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर गठित टीम ने उसे जाल बिछा कर धर दबोचा ।गिरफ्तार नूर इस्लाम का मेडिकल जांच करवाए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 178