किशनगंज /प्रतिनिधि
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू किए जाने के बाद राज्य में राजनीति गर्म हो चुकी है। उसी क्रम में बुधवार को जन अधिकार पार्टी के द्वारा स्थानीय टाउन हॉल के समक्ष डोमिसाइल नीति के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में शामिल नेता और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री एवं शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
धरना प्रदर्शन में शामिल जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नासिक ने कहा की बिहार सबसे अधिक बेरोजगारी वाला राज्य है बावजूद इसके नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू किया गया है जिससे यहां के युवाओं की हकमारी होगी ।उन्होंने कहा की सबसे अधिक बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सैलाब से तबाही बिहार में है लेकिन सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और उसके लिए यहां के युवाओं के सपनो को चकना चूर कर रहे है।धरना में शामिल नेताओ ने कहा की अगर सरकार नीति में बदलाव नहीं करती तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।धरना प्रदर्शन में छात्र जिला अध्यक्ष इम्तियाज नसर सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे