विपक्षी एकता का हाल मुंगेरी लाल के हसीन सपनों जैसा ,कभी नही होगा सफल -डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार में बीते दिनों हुए विपक्षी दलों की बैठक के बाद से ही राज्य की राजनीति गर्म है वही रविवार को महाराष्ट्र में हुए उलटफेर के बाद बिहार में भी भगदड़ मचने की संभावना जताई जा रही है ।उसी क्रम में विधान पार्षद सह सचेतक विरोधी दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने विपक्षी एकता को लेकर जमकर निशाना साधा है। डॉ जायसवाल ने कहा की बीते दिनों विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार और लालू यादव ने बैठक बुलाया था और दोनो ने बैठक में खूब मजा भी लिया ।

उन्होंने कहा की लेकिन बैठक समाप्ति के बाद ही ममता बनर्जी ने जहा बंगाल में जाकर कांग्रेस को गाली देना शुरू कर दिया, केसीआर ने विपक्ष की बैठक को ही धत्ता बता दिया ।वही उन्होंने महाराष्ट्र में हुए उलटफेर को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की चुटकी लेते हुए कहा की कल सभी ने देख लिया की वो कहा चले गए ।

डॉ जायसवाल ने आगे कहा की विपक्ष में सभी लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार है और सिर फुटव्वल होने की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री उम्मीदवार की घोषणा को चुनाव के बाद के लिए टाल दिया गया। डॉ जायसवाल ने कहा की कांग्रेस को मालूम है की कांग्रेस चाहती है की क्षेत्रीय दल कैसे समाप्त हो जाए वो इसकी चिंता करती है ।

उन्होंने कहा की कांग्रेस चाहती है बीजेपी के सामने अकेले मजबूत रहे इसलिए विपक्षी एकता सिर्फ मुंगेरी लाल का हसीन सपने की तरह है और यह कभी सफल नही होगा ।

[the_ad id="71031"]

विपक्षी एकता का हाल मुंगेरी लाल के हसीन सपनों जैसा ,कभी नही होगा सफल -डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

error: Content is protected !!