किशनगंज : टेढ़ागाछ में हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक ,कई प्रस्ताव हुए पारित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बैठक में घंटों तक बिजली की समस्या पर चर्चा की गई,लेकिन बिजली विभाग का कोई सुनने वाला नहीं था

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक प्रखंड प्रमुख कैसर रजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस बैठक में प्रखण्डाधिन सभी विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए सरकारी स्कूलों, अस्पतालों एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन नहीं होने पर हंगामा खड़ा कर दिया।जनप्रतिनिधियों ने अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं लंबित योजनाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते रहे।

पंचायत समिति सदस्यों का आरोप यह भी था कि टेढ़ागाछ के पदाधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिलता है।किसी भी योजनाओं के लिए बीडीओ,प्रखंड नाजिर,जेई व अन्य संबंधित अधिकारियों के आगे पीछे करना पड़ता है।ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत 17 पंचायत समिति सदस्य का पद है।प्रमुख के चुनाव के दौरान दो खेमे में पंचायत समिति सदस्य बंट जाता है।जिसके कारण प्रखंड से जुड़े सभी पंचायतों में एक समान विकास नहीं हो पाता है।

पंचायत समितियों द्वारा और भी कई अहम राज बैठक में खोला गया।उन्होंने कहा प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ टेढ़ागाछ के सभी पंचायतों में एक समान विकास नहीं करना चाहते है।टेढ़ागाछ के अधिकतर पंचायत प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ के उपेक्षा के कारण विकासहीन है।बहुत गहमा गहमी व हंगामे के बीच बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक में सर्वजनिक शौचालय, सिंचाई के लिए बिजली,शिक्षा, आईसीडीएस,जन वितरण प्रणाली, स्वास्थ,जल नल योजना, अल्पसंख्यक कल्याण योजना, विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण विकास से सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा की गई।वही बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे।

पंचायत समिति की बैठक में घंटों तक बिजली की समस्या पर चर्चा की गई,लेकिन बिजली विभाग का कोई सुनने वाला नहीं था।इस दौरान प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख मुखिया पंचायत समिति सदस्यों ने बिजली विभाग के कर्मी,पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों पर बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है। बैठक में चर्चा की गई कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे जल नल योजना भगवान भरोसे चल रहा है। जनप्रतिनिधियों ने पीएचईडी विभाग के कर्मियों,पीओ (मनरेगा) पर जिला पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

बीडिओ गन्नौर पासवान ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ब्लॉक परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था स्थायी रूप से नहीं है।जिसके लिए जनप्रतिनिधियों ने खेद प्रकट किया।इस बैठक में प्रखंड प्रमुख ने ब्लॉक परिसर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

प्रखंड परिसर में शुद्ध पेयजल को लेकर योजना पारित किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख कैसर रजा, उप प्रमुख महात्मा प्रसाद साह, बीडीओ गन्नौर पासवान ,राजस्व अधिकारी निजाम उलहक, एसआई जमुना प्रसाद, बीईओ शीला कुमारी, एमओ विजय कुमार विश्वास चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ,बीसीओ आदर्श कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, बीसी जितेंद्र मंडल, पशु चिकित्सा पदाधिकारी मुखिया तसनीम अत्तहर, अरुण यादव, अबू बकर, मुफतलाल ऋषिदेव, महमूद आलम, मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम, शहजाद आलम, इसके अलावा सभी पंचायत समिति सदस्य तकनीकी सहायक ब्लॉक, कर्मी अंचल कर्मी व अन्य मौजूद थे।

किशनगंज : टेढ़ागाछ में हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक ,कई प्रस्ताव हुए पारित

error: Content is protected !!