वैन के अंदर बने तहखाने में छुपा कर रखा गया था शराब । टाउन थाना पुलिस ने ब्लॉक चौक के निकट से किया बरामद ।एक तस्कर गिरफ्तार ।
शराब तस्कर तस्करी के लिए हर दिन नया हथकंडा अपनाते हुए देखे जा रहे हैं ।कभी मिल्क वैन में तो कभी पेट्रोल के टैंक लॉरी में शराब तस्करी के मामले सामने आते रहे है ।लेकिन इस बार सीमावर्ती किशनगंज में पुलिस ने स्कूल वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है।स्कूल वैन से इतने बड़े पैमाने पर शराब बरामद होने के बाद पुलिस कर्मियों की आंखे भी खुली की खुली रह गई ।बता दे की स्कूल वैन के अंदर अलग अलग तहखाना बनाया गया था जिसमे शराब को छुपा कर रखा गया था ताकि किसी को शक नहीं हो लेकिन पुलिस की पैनी नजर से तस्कर बच नही पाया ।दरअसल पुलिस अधिक्षक इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव के द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।उसी क्रम में गुरुवार सुबह को एक खाली स्कूल वैन जिसमे की बेगूसराय का नंबर अंकित था को जाता देख एएसआई संजय यादव को शक हुआ जिसके बाद जब वैन को रुकने का इसारा उनके द्वारा किया गया तो वैन चालक ने वाहन की स्पीड को बढ़ा दिया । वैन को भागता देख पुलिस बल के जवानों ने वैन को खदेड़ कर पकड़ लिया । वैन की जब तलाशी ली गई तो उसमे कई तहखाने बनाए गए थे।जिसमे से अलग अलग ब्रांड के कुल 350 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर ब्लॉक चौक के निकट से बरामदगी हुई है साथ ही इस कारवाई में एक तस्कर सोनू कुमार निवासी सुपौल को गिरफ्तार किया गया है।थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।वही एक अन्य कारवाई में टाउन थाना पुलिस ने टोटो वाहन से 14 लीटर बीयर और 6 लीटर विदेशी शराब के साथ डे मार्केट के रहने वाले दो धंधेबाजों विजय कुमार सिन्हा और विक्रम सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।